अंतरराज्यीय बस स्टैंड में बड़ा हादसा, धू-धूकर जल गई 9 लग्जरी बसें, मची अफरातफरी
'हमसफर मित्र न्यूज'
रांची में गुरुवार को ये हादसा दोपहर के वक्त लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में हुआ. घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है. अगलगी की शिकार हुई बसों में तीन बसें निशान बस सर्विसेज की थीं.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है जहां स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में अगलगी की बड़ी वारदात हुई. इस अगलगी की घटना में कुल 9 बसें जलकर खाक हो चुकी हैं. घटना से इलाके मे अफरातफरी का माहौल है, तो वहीं आग किन वजहों से लगी इसकी पड़ताल में पुलिस महकमा जुटा हुआ है. जिस तरह आग लगी उसे देख साजिश का भी हिस्सा मानने से इंकार नहीं किया जा सकता और यही कारण है कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में दोपहर मे खड़ी बसों में अचानक आग की लपटें उठने लगीं जिसे देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आग की शुरुआत निशान बस से शुरू हुई जिस कारण निशान बस सर्विस की तीन बसें जो एक ही स्थान पर खड़ी थी जलकर खाक हो गईं. वहीं उसके साथ ही उस स्थान से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़ी दो बसों मे और आग लग गई जिसे एक साथ फायर ब्रिगेड के द्वारा बुझा दिया गया.
इसके बाद मौके से फायर ब्रिगेड के कर्मी और गाड़ियां पूरी तरह से आग पर काबू पाने के बाद चली गई लेकिन उनके जाने के कुछ समय के बाद ही खादगढ़ा बस स्टैंड मे खड़ी अन्य चार बसों मे फिर से आग लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार शुरुआत मे धुआं उठा और फिर अचानक से आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद तुरंत फिर इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया.
खादगढ़ा बस स्टैंड मे अगलगी की इस बड़ी वारदात मे कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन अगलगी कि घटना से सभी लोग सकते में हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन के लिए भी ये बड़ी चुनौती से कम नहीं क्योंकि आग जिस तरह से लगी उससे कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन बसों में लगी आग किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं. फिलहाल इन्हीं चीजों की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
बता दें कि कांटा टोली फ्लाई ओवर का भी काम चल रहा है, जिस कारण फायर ब्रिगेड के वाहनों को आने में थोड़ा विलंब हुआ. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर ये आग रात के वक़्त लगी होती तो जानमाल का भी नुकसान हो सकता था और आग की वजह से काफी बड़ा नुकसान ही सकता था क्योंकि पूर्व में भी बस में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है, जिसमें बस के कर्मी की भी मौत हो चुकी है. अगलगी की शिकार हुई बसों में तीन बसें निशान बस सर्विसेज की थी जो टाटा तक जाती थीं जबकि एक बस एलडी मोटर्स की थी जो बोकारो के लिए जाती थी और भी अन्य बसें थीं.
No comments:
Post a Comment