अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोटा। थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू को सूचना मिला की एक व्यक्ति नवागांव तरफ से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु कोटा की ओर पैदल लेकर जा रहा है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम नवागांव की ओर रवाना किये कि अटल आवास कुवारीमुडा के पास पहुंचे ही थे कि एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए पैदल नवागांव तरफ से आ रहा था जिसे नाम पूछने पर अपना नाम जगन सिह संवरा पिता आत्माराम संवरा उम्र 40 साल साकिन संवरापारा लालपुर का रहने वाला बताया तथा हाथ में रखें सफेद रंग के प्लास्टिक थैला को चेक करने पर थैला के अंदर दो हरे रंग के 5-5 लीटर वाली जरीकेन मे कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला। जिसे वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी जगन सिंह संवरा पिता आत्माराम संवरा साकिन लालपुर थाना कोटा जिला बिलासपुर को वजह सबूत के आधार पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू , प्र.आर भुनेश्वर मरावी, आर. संजय श्याम का सराहनीय योगदान है।
No comments:
Post a Comment