जिस पिस्टल से प्रेमिका की हत्या की उसी पिस्टल से एक दिन बाद फेसबुक लाइव पर खुद को उतारा मौत के घाट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, May 14, 2023



 जिस पिस्टल से प्रेमिका की हत्या की उसी पिस्टल से एक दिन बाद फेसबुक लाइव पर खुद को उतारा मौत के घाट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



रांची: शुक्रवार को अंकित नाम के युवक ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल पार्क स्थित हरमू नंद नगर में निवेदिता नाम की युवती को जिस पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, शनिवार को उसने उसी पिस्टल से  आकर खुद को गोली मार ली।


कोकर के अयोध्यापुरी स्थित एक घर में उसने खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

बता दें कि कल निवेदिता की हत्या के बाद पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए बिहार के नवादा समेत कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी।


बताया जाता है कि अंकित और निवेदिता के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो माह से निवेदिता अंकित से बात नहीं कर रही थी। इससे नाराज होकर अंकित ने इस घटना को अंजाम दिया था।


देखें लाइव विडियो -



No comments:

Post a Comment