टांगी से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के ईमलीभाठा में आधी रात को टांगी से हमला कर एक व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश कर घायल करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर नए शिव मंदिर का निर्माण हो रहा था जहां रात्री 11 बजे जय सारथी अपने दो साथियों के साथ बैठकर गप्प मार रह थे उसी समय मोहल्ले के बदमाश करन सारथी टांगी लेकर आया और जय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में जय सारथी के हाथ में गंभीर चोट पहुंची। घटना की सुचना सरकंडा थाने में दी गई। जिसपर आरोपी भागने की प्रयास कर रहे थे कि पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जय सारथी पिता धनीराम सारथी उम्र 36 वर्ष निवासी ईमलीभाठा जोगी आवास सरकण्डा का दिनांक 04.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 03.05. 2023 के रात्रि करीब 11.00 बजे मोहल्ले में बन रहे शिव मंदिर के पास अपने साथी दिलीप पाण्डेय, चिंटू विश्वकर्मा के साथ बैठा था इसी दौरान मोहल्ले का करन उर्फ बीरू सारथी अपने हाथ में टंगिया लिये हुये आया और मेरे पिताजी के बारे में उल्टा सीधा बोलता है, कहकर गाली गुप्तार करने लगा जिसे मना करने पर वह अपने पास रखे टंगिया से सिर, गला में हत्या करने के नियत से वार किया जिसे अपने हाथ से बचाव करते हुये रोकने पर दाहिने हाथ की कोहनी पास कट गया है, यदि हाथ से नहीं रोकता तो निश्चित ही सिर एवं गला में गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो सकता था, टांगी से मारपीट करता देख इसके साथी दिलीप पाण्डेय व चिंटू विश्वकर्मा बीच बचाव करने आये तो करन सारथी भाग गया, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भापुसे), को दिया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशत किया गया, जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह तत्काल टीम तैयार कर आरोपी करन उर्फ बीरू सारथी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री फैजुल होदा शाह, उप निरी. एच. आर. यदू, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment