चोरी की मोबाईल बेचने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 8, 2023



चोरी की मोबाईल बेचने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। चोरी की मोबाइल बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करते हुए एक आदतन चोर को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 6 नग मोबाइल जब्त किया गया है। रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में कोरबा से आकर दीपक साहू ने लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ करता हैं। इससे पहले भी उसे मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया था और जेल भी भेजा गया था। 


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) द्वारा जिले में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के हमराह में तोरवा पुलिस द्वारा चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुल्कराज होटल के बगल में एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक उर्फ अंकित साहू पिता हेमंत साहू उम्र 23 साल साकिन एन.टी.पी.सी. जमनीपाली इंदिरा नगर थाना दर्री जिला कोरबा छ.ग. बताया तथा चोरी का मोबाईल रखना स्वीकार किया जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 06 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।


" उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, आरपीएफ निरीक्षक श्री भास्कर सोनी प्रभारी टीओपीबी टॉस्क टीम उनि. कुलदीप सिंह, प्र. आर. किशन लाल ( तोरवा ). प्र. आर. सत्यम सरकार, रमेश पटेल ( टीओपीबी), आर. कमलेश्वर शर्मा, उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment