घर में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 15, 2023

 


घर में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। प्रार्थी सनातन राव शिंदे थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नरगोडा मे बस्ती अंदर घर है और एक नया घर आठ वर्ष पूर्व ठरकपुर रोड मे बनाया था जिसमे बड़ा बेटा दुर्गेश राव शिंदे रहता था दुर्गेश राव शिंदे के मृत्यु के बाद चार वर्ष से घर खाली था घर की साफ सफाई करते रहते थे कि दिनांक 14.05.2023 के दोपहर 01.30 बजे करीबन गांव का ही रामसनेही केवट ने घर आकर बताया कि आज दोपहर 01.00 बजे आपका दामाद गुलाब राव भोसले ने मेरे घर आंकर बताया कि ससुर सनातन राव शिंदे के नया घर मे आग लगा दिया हूं जिसे वह देखा घर पूरी तरह से जल गया है जिसकी सूचना प्रार्थी को मिलने पर जाकर देखे घर पूरी तरह से जल गया है घर अंदर रखा सामान पलंग,दीवान, कुर्सी, बिस्तर, कपडा,बैल गाडी का चक्का एवं घर के ऊपर का छानही व घर के अंदर रखा अन्य सामान जल गया है जलने से करीब 1,00000/- रूपये का नुकसान हुआ है गुलाब राव भोसले के द्वारा ही घर में आग लगाया है कि सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस.जे.पी.यु.बिलासपुर महोदय को देने पश्चात अपराध पंजीबंद कर दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जो विवेचना के दौरान आज दिनांक 15.05.2023 को आरोपी गुलाब राव भोसले को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय


विशेष भुमिका रही। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर, प्र.आर. 282 बृजमोहन कश्यप की



No comments:

Post a Comment