देश के पहले आदमखोर युवक की मौत, वृद्धा की हत्या कर खा गया मांस,
पुलिसकर्मियों और डॉक्टर को भी काट खाया
'हमसफर मित्र न्यूज'
राजस्थान के पाली में पकड़े गए आदमखोर युवक की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी पहचान सुरेंद्र ठाकुर पुत्र राम बहादुर निवासी पवई मुंबई के रूप में हुई।
कथित तौर पर आदमखोर युवक की राजस्थान के जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस पर एक वृद्ध महिला की हत्या कर उसका मांस खा जाने का आरोप है। पुलिसकर्मियों और आमजन को भी इसने काट खाया है। मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला आदमखोर युवक था।
राजस्थान के पाली जिले के सेंदड़ा पुलिस थानाधिकारी धोलाराम परिहार ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव सराधना में 60 वर्षीय शांति देवी पत्नी नाना काठात जंगल में बकरियां चराने गई थी। वापसी में उसे एक युवक मिला। उसने शांति देवी पर बड़े पत्थर से हमला किया, जिससे शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह शांति देवी के चेहरे को नोंच-नोंचकर मांस खाने लगा। उसका चेहरा खून से लाल हो रहा था।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब दिल दहला देने वाला दृश्य देखा तो अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो युवक भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा करके इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के मिले आधार कार्ड से इसकी पहचान मुंबई के पवई निवासी सुरेंद्र ठाकुर पुत्र राम बहादुर के रूप में हुई।
पुलिस पकड़ में आने के दौरान इसने कई पुलिसकर्मियों व आमजन को भी काट खाया। फिर इसे हाइड्रोफोबिया का संदिग्ध मरीज मानते हुए पाली और जोधपुर में इसका उपचार करवाया गया।
शुक्रवार को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। शनिवार को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रैफर किया गया। उपचार के दौरान इसने डॉक्टरों को भी काट लिया। मंगलवार को जोधपुर में इलाज के दौरान इस कथित आदमखोर की मौत हो गई।
राजस्थान पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार पाली के बांगड़ अस्पताल के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण गर्ग का कहना है कि युवक सुरेंद्र ठाकुर में हाइड्रोफोबिया के लक्षण पाए गए हैं। यह संभवतया देश का पहला मामला है कि जिसमें रैबीज के संदिग्ध मरीज ने किसी की हत्या कर उसका मांस खाया हो।
No comments:
Post a Comment