डॉ. संतराम साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री नियुक्त
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा जिला बिलासपुर में किसानों के हितों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करने वाले किसान हितचिंतक डॉ. संतराम साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस का महामंत्री नियुक्त किया गया।यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुखपाल सिंह खरा के सहमति, प्रभारी महासचिव माननीय कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रवि घोष प्रभारी महामंत्री प्रशासन अमरजीत सिंह चावला , प्रभारी महामंत्री (संगठन) एवं सुमित्रा घृतलहरे प्रभारी महामंत्री मोर्चा प्रकोष्ठ की अनुमति के अनुसंशा पर डॉ. संतराम साहू को छत्तीसगढ़ किसान के प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. संतराम साहू की नियुक्ति से कांग्रेस के एवं श्रीमती सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी राष्ट्रीय हित एवं जनहित के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगे तथा पार्टी एवं संगठन को अधिक मजबूती मिलेगी।
No comments:
Post a Comment