अयोध्या : नरसिंह मंदिर के पुजारी ने की लाइव आत्महत्या, लगा खाकी पर आरोप - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 1, 2023

 


अयोध्या : नरसिंह मंदिर के पुजारी ने की लाइव आत्महत्या, लगा खाकी पर आरोप

'हमसफर मित्र न्यूज' 




अयोध्या। नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने लाइव आत्महत्या की, मरने से पहले मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। आपको बता दें कि इस मामले में लाइव आत्महत्या, अयोध्या की राम जन्म भूमि थाना अंतर्गत रायगंज चौकी इंचार्ज स्वतंत्र मौर्य और सुरक्षा में तैनात सिपाही सुभाष सिंह पर गंभीर आरोप लगाये गये है। यहीं नहीं बल्कि मृतक महंत चौकी इंचार्ज स्वतंत्र मौर्य पर 2 लाख रुपये मांगने का आरोप भी लगा है।


आपको बता दें कि जनवरी माह से इसी मंदिर के 80 वर्षीय महंत रामशरण दास भी लापता हैं, जिसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी है। मंदिर के लापता महंत का पता, मृतक पुजारी के खिलाफ कुछ दिन पहले अपने ही मंदिर के महंत रामशरण दास के लापता कराने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था।




No comments:

Post a Comment