बिल्हा के युवाओं ने 80 किमी दूर जाकर किया रक्तदान, थैलेसिमिया रोगियों को मिला जीवन दान
'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा नगर के युवाओं ने 80 किमी दूर जाकर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। बिल्हा नगर से करीब 80 किमी दूर स्थित जांजगीर में जाकर 10 युवाओं ने स्वेच्छापूर्वक रक्तदान कर खून की कमी थैलेसिमिया के रोगियों को जीवनदान दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ शिविर
रक्तदान शिविर का आयोजन जांजगीर जिले के धुरकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संकल्प फाउंडेशन, राजपुत युवा क्लब द्वारा आयोजन किया गया है। इसमें क्षेत्र के करीब 50 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया।
नपं सीएमओ के नेतृत्व में बिल्हा के युवा हुए शामिल
बिल्हा नगर पंचायत के सीएमओ प्रवीण सिंह एवं जय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नगर के करीब 10 युवा जांजगीर पहुंचकर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में बिल्हा नगर के सतीश मिश्रा, सतीश मिरी, सुमित लहरें, राजेंद्र निर्मलकर, राकेश टैगोर, मुकेश यादव, कमल लहरें आदि ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया जो बिल्हा नगर के लिए एक उत्साह पूर्वक पहल रहा।

.jpg)
No comments:
Post a Comment