धारदार चाकू लेकर मारपीट करने वाले फरार 03 आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, May 18, 2023

 


धारदार चाकू लेकर मारपीट करने वाले फरार 03 आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल...

आरोपीयों के विरूद्ध मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही...

बलौदाबाजार, भाटापारा से सोना बारामती की रिपोर्ट...

'हमसफर मित्र न्यूज' 



                           श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा मारपीट, आर्म्स एक्ट के फरार आरोपीयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था कि अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के *अपराध क्रमांक 137/2023  धारा 294,323,506, 341,427,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट* के आरोपी को पकडने में मिली सफलता। 


    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नितेश श्रीवास पिता मदनलाल श्रीवास उम्र 39 वर्ष निवासी मुंशी स्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा दिनांक 09.05.2023 को रायपुर से अपने कार क्रमांक CG15 CU 1247 से वापस भाटापारा आ रहा था कि श्यामा श्याम होटल नाका नंबर 01 भाटापारा के पास राहूल यादव उर्फ जैकर ,पार्षद यादव एवं प्रेम पटेल कार को रोककर मां बहन की अश्लील गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देते हुए गाडी के पीछे कांच को चाकू से तोडफोड किया एवं चाकू से हमला किया है तथा हाथ मुक्का से मारपीट किया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के 03 आरोपीयों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के शेष 03 आरोपी 1. राहुल यादव उर्फ जयकर, 2. अभिषेक यदू 3. लाला साहू उर्फ टिकेश्वर घटना से गिरफ्तारी से बचने की डर से लगातार फरार था जिसकी पता तलाश किया जा रहा था। दिनांक 16.05.2023 को माननीय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय मे फरार आरोपी द्वारा आम्त समपर्ण् करने पर विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड लिया गया जहां माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात उप जेल बलौदाबाजर दाखिल किया गया है।  

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, संजय सोनी, आरक्षक हरेन्द्र कोसरे, अश्वनी ध्रुव, का विशेष योगदान रहा।


आरोपीयों का नाम 

1. राहुल यादव उर्फ जयकर पिता हीरालाल यादव उम्र 24 साल साकिन के.के. वार्ड भाटापारा

2. अभिषेक यदू पिता अश्वनी यदु उम्र 22 साल साकिन सुभाष वार्ड भाटापारा

3. लाला साहू उर्फ टिकेश्वर साहू पिता अशोक साहू उम्र 21 साल साकिन सुभाष वार्ड




No comments:

Post a Comment