कुख्यात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस के सामने ही गोली मारकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या की गई है। प्रयागराज अस्पताल के बाहर गोली मारी गई है।
माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या की गई। दोनों अपराधियों को मेडिकल के लिए प्रयागराज अस्पताल लाया गया था। मीडिया के कैमरों के सामने दोनों माफिया अतीक अहमद और अशरफ़ अहमद को गोली मारी गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस के घेरे में दोनों माफियाओं पर हमला किया गया। मीडिया के सवालों का जवाब देते वक्त हमलावरों ने सबसे पहले अतीक को कनपटी से बंदूक सटाकर गोली मारी। इसके बाद अशरफ को गोली मारी गई। दोनों के मरने के बाद भी हमलावर फायरिंग करते रहे। दोनों माफियाओं को दर्जन भर से ज्यादा गोली मारी गई हैं। करीब आधा दर्जन हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
आजतक दिखाई लाइव
No comments:
Post a Comment