2017 से अब तक UP में हुए हैं 183 एनकाउंटर, जानिए इनमें से मुस्लिम कितने हैं? - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, April 19, 2023

 


2017 से अब तक UP में हुए हैं 183 एनकाउंटर, जानिए इनमें से मुस्लिम कितने हैं?

'हमसफर मित्र न्यूज' 



माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद का 13 अप्रैल को यूपी STF ने एक मुठभेड़ में एनकाउंटर कर दिया. जिसके पूरे देश देश में राजनेता नेता और तमाम इस्लामिक संगठन इसे धर्म से जोड़कर बात का बतंगड़ बनाने में लगे हुए हैं. सपा नेता अखिलेश योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ये लिखते हैं कि ये एनकाउंटर भाईचारे के खिलाफ है वहीँ योगी सरकार ने अपने 6 साल के कार्यकाल में मारे गए कुल अपराधियों की एक लम्बी लिस्ट जारी की है.


जारी की गयी लिस्ट में 2017 से लेकर अबतक कुल 183 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं. जिसमे से केवल 57 अपराधी ऐसे थे जो के मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते थे. बाकी 126 हिन्दू बहुसंख्यक थे. इन आकड़ों के साथ ही भाजपा नेता ने अखिलेश तीखा हमला बोला है भाजपा ने कहा सपा मुखिया जानबूझकर अपराधियों में जाति धर्म ढूढने में लगे रहते हैं क्योंकि उनका उद्देश्य राज्य में शांति नहीं बल्कि चुनाव में वोट कमाने की है.


इस साल अबतक हुए 14 एनकाउंटर

साल 2017 में कुल 28 अपराधी मारे जा चुके हैं, जिसमे 14 मुस्लिम थे 2018 में 41 ढेर हुए, जिसमें 14 मुस्लिम हैं. 2019 में 34 मारे गए, जिसमें 11 मुस्लिम, 2020 में 26 अपराधी मारे गए, जिसमें 5 मुस्लिम, 2021 में 26 मारे गए, जिसमें 7 मुस्लिम हैं. 2022 में 14 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए, जिसमें 1 मुस्लिम है और 2023 में अभी तक 14 अपराध मारे गए, जिसमें असद गुलाम समेत 5 मुस्लिम हैं.


असद था उमेश पाल मर्डर का मेन आरोपी

24 फ़रवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का बीटा असद सबसे मुख्य आरोपी था. उसपर 5 लाख रुपये का इनाम भी था. पुलिस के पास इस बात का इनपुट था कि वह साबरमती जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद को छुड़ाने के लिए पुलिस के काफिले पर हमला कर सकता था.



No comments:

Post a Comment