बिल्हा पुलिस द्वारा नाबालिक सहीत हत्या के 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, March 22, 2023

 


बिल्हा पुलिस द्वारा नाबालिक सहीत हत्या के 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा। बिल्हा पुलिस द्वारा दो महीने पहले मेले में हुए बलवा मार से एक व्यक्ति की हत्या के नाबालिक सहीत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 


  मामला इस प्रकार है कि दिनांक 27 जनवरी 2023 को अमलडीहा निवासी देवधर कुमार ध्रुव पिता शंकरलाल ध्रुव उम्र 25 साल ने बिल्हा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 6 जनवरी 2023 को वह अपने गांव के साथियो के साथ माघ पुन्नी का मेला देखने ग्राम रामपुर चौकी करही थाना बलौदा बाजार गया था। करीब शाम 6 बजे मेला में सिगरेट का धुआ उड़ाने के नाम से मोहतरा निवासी मंगेश क्षत्री, मनहरण यादव, महेश्वर विश्वकर्मा व अन्य लोग ग्राम अमलडीहा के सोनू शर्मा, नारायण यादव व राकेश ध्रुव के साथ मारपीट किये थे उसी बात को लेकर मोहतरा के मंगेश क्षत्री , मनहरण यादव, महेश्वर विश्वकर्मा व उसके अन्य साथी उत्तेजित होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मार देने की धमकी देते हुए फिर से ग्राम अमलडीहा में राकेश ध्रुव के उपर हाथ मुक्का, पत्थर और ईट से ताबड़तोड़ वार कर मारपीट किये। लडाई झगड़ा को मैं (देवधर) भी छुड़ाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट किये है। मारपीट से राकेश ध्रुव लहू लूहान होकर घटना स्थल पर गिर गया जिसे ईलाज हेतु न्युरो साह अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। बिल्हा पुलिस द्वारा देवधर कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  


जो बाद में घायल राकेश ध्रुव पिता स्व ललीत उम्र 25 साल निवासी अमलडीहा का ईलाज दौरान डी.के.एस अस्पताल रायपुर में मृत्यु हो गया। जिस पर प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ा गया मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देेश पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सी.डी. लहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई जो आरोपी 

1. मंगेश क्षत्रिय (बरगाह) पिता चंद्रिका प्रसाद उम्र 24 साल। 

2. मनहरण यादव पिता स्व लच्छीराम यादव उम्र 24 साल। 

3.रोशन कुमार बरगाह पिता रामअवतार बरगाह उम्र 23 साल। 

4. राहूल निषाद पिता बीरबल निषाद उम्र 21 साल। 

5. प्रमोद कुमार ध्रुव पिता ज्ञान सिंह ध्रुव उम्र 21 साल। 

6. विधि से संघर्षरत बालक उम्र 17 साल सभी साकिनान ग्राम मोहतरा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ. ग. को अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ किया गया जो सभी उक्त घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये हाथ मुक्का, पत्थर, ईंट से मारपीट करना बताये जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


  उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे सउनि धर्मेंद्र यादव, प्र आर खेम सिंह श्याम, आरक्षक - संतोष मरकाम, रंजीत खलखो, मनीष सिंह, सतीश साहू, सचिन नामदेव, दिनेश कुमार पटेल, म.आर. बृंदा अवस्थी का सराहनीय योगदान रहा है।



No comments:

Post a Comment