बड़ा हादसा: दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, March 1, 2023



 बड़ा हादसा: दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

'हमसफर मित्र न्यूज' 



ग्रीस में देर रात दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ट्रेन में कुल 350 लोग सवार थे. घायलों को हादसे के बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 26 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.


हादसे के बाद तस्वीरों में पटरियों के किनारे ट्रेन के डिब्बे दिखाई दिए. हादसे के बाद काफी देर तक ट्रेन से धुएं का गुबार उठता रहा. बचावकर्मियों ने टॉर्च लेकर ट्रेन में फंसे यात्रियों की तलाश की और उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा.


ग्रीस की मीडिया के मुताबिक हादसा देर रात हुआ. दुर्घटना किसकी गलती के कारण हुई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी. इन दोनों ट्रेनों की लारिसा शहर से पहले ही टक्कर हो गई.


एगोरास्टोस ने कहा कि ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे. इनमें से 250 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर बसों में थेसालोनिकी शहर के लिए रवाना किया गया.



No comments:

Post a Comment