स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव आज बिल्हा दौरे पर, चकरभाठा, गोढ़ी के बाद सुपर मार्केट का करेंगे उद्घाटन
'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा, 8 फरवरी बुधवार। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव का आज बिल्हा दौरे पर आ रहे हैं। श्री सिंहदेव विशेष कार्यक्रम हेतु दोपहर 2 बजे रायपुर से सड़क मार्ग होते हुए चकरभाठा पहुंचेंगे। चकरभाठा में दोपहर साढ़े तीन बजे संतोष कौशिक के निवास पर आगमन और भेट मुलाकात के बाद शाम 4 बजे बिल्हा क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी पहुंचकर 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम साढ़े 5 बजे बिल्हा रेलवे स्टेशन के पास मुढ़ीपार रोड में स्थित डॉ. गेंदले के निवास स्थान पर सुपर मार्केट का उद्घाटन करेंगे। आधे घंटे बाद शाम 6 बजे सड़क मार्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
No comments:
Post a Comment