श्रीमद् भागवत कथा में खैरा पहुंचे जिला पंचायत सभापति राजमहंत राजेश्वर भार्गव .. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, February 12, 2023

 


श्रीमद् भागवत कथा में खैरा पहुंचे जिला पंचायत सभापति राजमहंत राजेश्वर भार्गव ..

'गणेशदत्त राजू तिवारी', मस्तुरी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 

मस्तुरीः ग्राम पंचायत जयरामनगर के आश्रित ग्राम खैरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों श्रोता  श्रीः मद भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजमहंत राजेश्वर भार्गव पहुंच कर भगवान के श्री चरणों मे नमन कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कि और आशीर्वाद लिया और वेद व्यास पीठ को प्रणाम कर श्रीमद्भागवत कथा का रसापान कर प्रभु चरणों मे नमन करते हुए अपने क्षेत्र और लोगों की उन्नति के लिए प्रार्थना की। 

राजमहंत राजेश्वर भार्गव ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ही एकमात्र ऐसी कथा है जिसके अंदर जीवित व्यक्ति के साथ मरे  हुए व्यक्ति को भी मोक्ष प्रदान दिलाता है,श्रीमद्भागवत कथा कल्पतरु है जिसकी शरण में बैठने पर हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।.

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुकृता खुटे, राहुल प्रियंका गांधी सेना अध्यक्ष सुभाष टंडन, रामेश्वर डहरिया,, भैय्याराम साहू,कांग्रेस नेता विशंभर बादल खुटे सभी ने मिलकर श्रीमद्भागवत वेद व्यासपीठ में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।



No comments:

Post a Comment