छत्तीसगढ़ में हाईवे पर भिड़े दो बाइक, महिला और दो युवकों की मौत
'हमसफर मित्र न्यूज'
अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर लेदो नदी के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर...
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर लेदो नदी के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम बसंतपुर का रहने वाला 23 वर्षीय अजय पोया अपनी बाइक से गुरुवार शाम लगभग 6 बजे वाड्रफनगर जा रहा था। वह बनारस-अंबिकापुर स्टेट हाईवे पर बसंतपुर और वाड्रफनगर के बीच स्थित लेदो नदी के पास पहुंचा ही था कि उसे सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बाइक वाड्रफनगर की ओर से आ रही थी, जिसका नंबर सीजी 15 डीएच- 5747 था।
तीनों की मौके पर मौत, चौथी की हालत गंभीर
दूसरी बाइक पर बसंतपुर निवासी विनोद कुमार 22 वर्ष, निराशो और मानपति सवार थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक चालक अजय पोया, विनोद कुमार के अलावा महिला निराशो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानपति गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई।
चारों को भिजवाया अस्पताल
राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना बसंतपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अजय, विनोद और निराशो को मृत घोषित कर दिया, जबकि मानपति का इलाज शुरू किया। सूचना पर दोनों बाइक सवारों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
'हरिभुमि' से साभार
No comments:
Post a Comment