बिलासपुर - पत्रकार को खबर लगाना पड़ा महंगा,जान से मारने की मिली धमकी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 13, 2023

 


बिलासपुर - पत्रकार को खबर लगाना पड़ा महंगा,जान से मारने की मिली धमकी

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




 पचपेड़ी। दरसल पूरा मामला पचपेड़ी क्षेत्र के भिलौनी ग्राम पंचायत का है जहाँ भिलौनी रेत घाट में सरपंच श्रीमती सतरूपा बाई के पुत्रा हीरालाल केवट के द्वारा घाट से अवैध रेत उत्खनन कराया जा रहा है और बदले में प्रति ट्रैक्टर 200 रुपये वसूले जा रहे है। ग्रामीणों के द्वारा मौखिक शिकायत पर क्षेत्रीय  पत्रकारों ने जन समस्या को देखते हुए खबर प्रकाशित किया था जिससे गुस्साये हीरालाल केवट ने  क्षेत्रीय पत्रकार मिथलेश साहू को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच करते हुए क्षेत्र में दुबारा नही दिखने की नसीहत देने लगे साथ ही ऊंचे पहुच का हवाला देते हुए कही भी शिकायत कर दो कुछ नही होने की बात कही गई। फोन कॉल के बाद पत्रकार डर गया और पचपेड़ी थाने में जाकर हीरालाल केवट के खिलाफ़ शिकायत कर जल्द ही कार्यवाही करने की मांग की है।


वही पत्रकार ने इस धमकी को स्वतंत्र पत्रकारिता में बाधा बताया है। इस तरह के लोग असामाजिक तत्व है जो हमेशा गलत को अपनाने है। पत्रकार उन सभी जानकारियों को लोगो तक पहुचता है और समाज के कल्याण में अपनी भागीदारी निभाता है।




No comments:

Post a Comment