बिल्हा पुलिस द्वारा चोरी के आदतन अपराधी को किया गया गिरफ्तार, नगदी सहित उपयोगी सामान किया गया जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 15, 2023



बिल्हा पुलिस द्वारा चोरी के आदतन अपराधी को किया गया गिरफ्तार, नगदी सहित उपयोगी सामान किया गया जब्त 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा। बिल्हा में अनेक दिनों के बाद चोरी का मामला सामने आया है. 11 फरवरी को बिल्हा निवासी सुमित गुप्ता पिता स्व सीताराम गुप्ता उम्र 34 वर्ष बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10-11 फरवरी के दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर इसके घर के छप्पर ( खपरा ) को हटाकर दुकान अन्दर घुसकर गल्ला में रखे 120000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अप कमांक 64 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी और मशरूका की पतासाजी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन  तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सी डी लहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी और मशरुका की पतासाजी की जा रही थी । 

बिल्हा पुलिस द्वारा घटना स्थल व आस - पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया जिसमें एक अज्ञात चोर का हुलिया दिखाई दिया । विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम बिल्हा का ही आदतन चोर दुर्गेश चौहान कुछ दिनों पहले जेल से छुटकर आया है तथा खूब पैसे खर्च कर रहा है। मुखबीर की सुचना को तस्दीक किया जो सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर व दुर्गेश चौहान का हुलिया एक होना पाया गया जिस पर संदेही दुर्गेश चौहान को मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी दुर्गेश चौहान पिता व मुकेश चौहान उम्र 20 साल बिल्हा से चोरी हुए रकम में से 10000 रूपये व घटना के समय पहने फुल पेन्ट घटना में प्रयुक्त दो नग पेचकस को बरामद किया गया । आरोपी द्वारा अन्य रकम को खर्च कर देना बताया गया। आरोपी द्वारा उक्त अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 14 फरवरी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।             

  उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामचंद्र साहू, सउनि राजेश धर दीवान, प्र.आर. खेम सिंह श्याम , आरक्षक संतोष मरकाम, रंजीत खलखो का विशेष योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment