सेंट एंजेल्स के तीन विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई मेन्स में किया क्वालीफाई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 9, 2023

 


सेंट एंजेल्स के तीन विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई मेन्स में किया क्वालीफाई

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

'हमसफर मित्र न्यूज' 



सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली तीन छात्र-छात्राओं रचित मित्तल, रिया व आकृति यादव ने देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई-मेन्स क्वालीफाई करके स्कूल व  जनपद का नाम रोशन किया।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आई आई टी जेईई-मेन्स परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी को आयोजित की गयी। जिसमें देश के लगभग 8 लाख 22 हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा का परिणाम 6 फरवरी को घोषित किया गया, जिसमें स्कूल के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया। रचित मित्तल ने 99 प्वाइंट 59 परसेंटाइल, रिया ने 97 प्वाइंट 35 परसेंटाइल व आकृति यादव ने 85 प्वाइंट 93 परसेंटाइल प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया और बताया कि शिक्षकों द्वारा उन्हें आईआईटी कंपटीशन के अनुरूप मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य सभी छात्र-छात्राओं को भी इन मेधावी छात्र-छात्राओं के पद चिन्हों पर चलना चाहिए और कठिन परिश्रम करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, शिवम, गौरव, अमन, विक्रांत, दिवाकर, संजय, कृष्ण, ज्योति, पंकज, ममता आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment