वेतन विसंगति को लेकर सी एम निवास का करेंगे घेराव लिपिक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 11, 2023

 


वेतन विसंगति को लेकर सी एम निवास का करेंगे घेराव लिपिक 

'राजू किर्ती चौहान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष संयोजक व पदाधिकारियों के संयुक्त लिपिक कर्मचारियों के विगत कई वर्षों से लंबित वेतन विसंगति को दूर करने के संबंध में आश्वासन के बाद भी मांग पुरा नही होने के कारण दिनांक 17 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव किया जायेगा । छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष  संजय सिंह व उनके साथ प्रान्तीय पदाधिकारियों के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आहूत किया गया ।


छत्तीसगढ़ी लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष कमलकांत स्वर्णकार, उप प्रांताध्यक्ष , अध्यक्ष मनोज पांडे , प्रांतीय अध्यक्ष संजय सिंह , संरक्षक रामलाल , लक्ष्मीनारायण यादव, प्रदीप यादव , श्यामसुंदर पटेल , जिला उपाध्यक्ष डीलाराम महिलाने , तिलक राम साहू उपाध्यक्ष , विद्यानंद , जिला सचिव नान्ही बाबू कास्यकार, जितेंद्र केसरवानी, अशोक देवांगन , छविलाल चौहान , विवेक , गौरव गुप्ता , मोहन यादव , नागेंद्र सोनवानी , रणजीत चौहान, तरुण रात्रे , संतोष देवांगन, लीलाधर अजगल्ले , सोमदत्त पटेल के साथ सैकड़ों लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी उक्त बैठक में उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment