डॉक्टरों की लापरवाही ने ली प्रसूता और बच्चे की जान, परिजनों ने कार्रवाई की मांग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 13, 2023

 


डॉक्टरों की लापरवाही ने ली प्रसूता और बच्चे की जान, परिजनों ने कार्रवाई की मांग 

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मल्हारःडॉक्टरों की लापरवाही ने ली प्रसूता और बच्चे की जान, परिजनो ने कार्रवाई की मांग

मस्तुरी ब्लॉक के नगर पंचायत मल्हार  के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हार में एक बार फिर  एक नवजात शिशु और प्रसूता की मौत हो गई। जिसमें मृतिका के परिजनों ने डॉक्टर सहित स्टाफ नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन ने कार्रवाई की मांग ।

जानकारी अनुसार घटना के संबंध में बताया कि वार्ड क्रमांक 7ऐश्वर्या भैना पति किशोर भैना उम्र 22 वर्ष निवासी नगर पंचायत  मल्हार को प्रसव पीड़ा हुई। इसी दौरान बीते 10 फरवरी  को सुबह 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हार में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सक स्टाफ ने महिला को लेबर रूम ले जाकर डिलीवरी के लिए प्रयास करती रही काफी समय इंतजार बाद शाम को 4 बजे ऐश्वर्या ने नवजात शिशु को जन्म दिया।

परिजनों बच्ची को देखा तो सब कुछ सही था इसी बीच चिकित्सा स्टाप ने परिजनों को बताया कि बच्चीकी हालात ठीक नही धडकन नही चल रही है इसलिए बिलासपुर सिम्स ले जाना पडेगा।और महतारी एक्सप्रेस द्वारा तत्काल सिम्स ले जाया गया जहाँ मां बच्ची का डाक्टरों द्वारा परीक्षण करने के बाद मृत होना बताया गया।

अब यहाँ सवाल उठता है कि तमाम सुविधा उपलब्ध होने के बाद किन परिस्थितियों में सुरक्षित प्रसव नही हो पाया आखिर किन परिस्थितियों के कारण मां बच्ची की मृत्यु हुई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हार में डाक्टरों की लापरवाही आए दिन लगातार देखने सुनने आती रहती है,सोचने वाली बात यहाँ के डाक्टर एक दूसरे का मोबाइल नं. नही रखते और कोई भी जानकारी मांगने पर गोलमाल जवाब देते हुए पल्डा झाडते हैं ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनोज साहू का कहना है कि प्रसव के बाद बच्ची का धडकन ठीक से नहीं चल रही थी इसलिए मां बच्ची दोनो को सिम्स रिफर किया गया और प्रसुति महिला ऐश्वर्या खुद चलकर महतारी एक्सप्रेस गाडी में बैठी पर बिलासपुर सिम्स पहुचने तक क्या स्थिति बनी जिससे महिला और बच्ची की जान चली गई बता नही सकता।

डाक्टर का मान लेते हैं जब प्रसुता महतारी एक्सप्रेस में खुद चलकर बैठी तो अचानक ऐसा क्या हुआ होगा जो बिलासपुर सिम्स पहुंचते ही डाक्टरों ने परिक्षण के दौरान दोनों मां बच्ची को मृत बताया।





No comments:

Post a Comment