बिल्हा के टीचर कलेश्वर साहू 'टीचर्स आईकन अवार्ड 2023' से हुए सम्मानित
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा के सरकारी स्कूल जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में कार्यरत सहायक शिक्षक कलेश्वर साहू को प्रतिष्ठित सम्मान 'टीचर आईकन अवार्ड'- 2023 से सम्मानित हुए। उन्हें यह सम्मान 19 फरवरी 2023 को उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के तत्वधान में उत्तराखंडके रुड़की के नगर निगम सभागार में आयोजित अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवम् शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि गौरव गोयल महापौर नगर निगम रुड़की, अध्यक्षता आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग (उत्तराखंड सरकार) व विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रिया जाडू पूर्व निदेशक राज्य संसाधन केंद्र उत्तराखण्ड, कृष्णानंद विल्जवाण सहायक निदेशक एससीईआरटी उत्तराखण्ड, डॉ पुष्पा रानी वर्मा पूर्व उपनिदेशक एससीईआरटी उत्तराखण्ड, राहुल धामा खंड शिक्षा अधिकारी हस्तिनापुर मेरठ उत्तरप्रदेश, मैराज अहमद खंड शिक्षा अधिकारी नारसन हरिद्वार, प्रो. डॉ.पंकज कुमार मिश्रा प्रति कुलपति ग्लोकल विश्वविद्यालय मिर्जापुर सहारनपुर, टी.एस. स्वामी डीन भारत वर्चुल्त यूनिवर्सिटी पीस एंड एजुकेशन, श्रीमती सुमन देवी अध्यक्ष हरिओम सरस्वती पी.जी. कॉलेज धनौरी हरिद्वार, उत्कर्ष महाजन जैन निदेशक इनोवेटीव टीचिंग लर्निंग मटेरियल अकोला (महाराष्ट्र), परिमाल कुमार निदेशक आई.सी.एस. कोचिंग सेंटर हरियाणा, कार्यक्रम संयोजक संजय वत्स, सह संयोजक मु. इकराम के गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार भारत देश के 22 राज्यों के ऐसे चयनित उपलब्धिवान शिक्षक को दिया गया जिन्होंने अपने कार्यों के बूते से अपने कार्य क्षेत्र में न सिर्फ उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है बल्कि जो अपने विद्यालय, विद्यार्थियों और समाज पर ख्याति अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त हस्ताक्षर बन कर उभरे है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 - नवाचार और संभावनाएं विषय पर भी संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविदों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
यह सम्मान कलेश्वर साहू को प्राथमिक स्तर पर सरकारी शिक्षा को बेहतर व गुणवत्ता लाने के प्रयास हेतु 'नवाचारी शिक्षक' के रूप में प्रदान किया गया। कलेश्वर साहू कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को हिंदी व गणित विषय का खेल-खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण करवाते हैं। विषय वस्तु अनुसार शिक्षक सहायक सामग्री, खिलौना आदि का निर्माण कर प्रदर्शन करते हैं। बाल गीत, बाल कविताओं से कक्षा में वातावरण निर्माण करते हैं। इनके लेख, कविता, बाल-गीत आदि विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है। नवाचारी शिक्षक के रूप में साहू ने अपनी अलग पहचान बनाई है। कलेश्वर साहू राज्य में शिक्षा विभाग में सक्रियता व अपने नित नये कार्यों को लेकर खूब चर्चा में हैं। राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें अधिकारियों, शिक्षाविदों-शिक्षकों, साहित्यकारों व जनप्रतिनिधियों, जन समुदाय से बधाई मिल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment