बिल्हा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर की गई कार्यवाही, महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपएस के तहत हुई कार्यवाही
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री राहुल देव.शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री सी. डी. लहरे एसजेपीयू के मार्गदर्शन में अवैध नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में निजात अभियान के तहत थाना बिल्हा द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थ गंाजा बिक्री की सूचना मिलने पर अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया। कार्यवाही के दौरान 1.शंकर बघेल पिता मोहर राम बघेल उम्र 49 वर्ष सतनामी मोहल्ला बिल्हा 2. गुलाब गेंदलें पति स्व. परमानंद गेंदले उम्र 30 वर्ष वार्ड न 11 डोडकीभाठा को अवैध मादक पदार्थ गांजा अवैध बिक्री हेतु अपने पास रखना पाया गया जिनसे विधिवत कार्यवाही करते हुये दोनो आरोपियों से कुल 2 किलो गांजा कुल कीमती 29,000 रूपये एवं बिक्री रकम 910 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामचंद्र साहू, सउनि राजेश धर दीवान, प्र आर खेम सिंह, आरक्षक दिनेश पटेल, रंजीत खलखो, रविशेखर शिरो, सचिन नामदेव, जय शंकर साहू, शत्रुहन जगत, महिला आरक्षक वृंदा अवस्थी का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment