दुनिया की वो 10 शराब जिसके एक घूंट में ही नशे से झूमने लगोगे, बेहद हाई होता है एल्कोहोल कंटेंट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 11, 2023

 


दुनिया की वो 10 शराब जिसके एक घूंट में ही नशे से झूमने लगोगे, बेहद हाई होता है एल्कोहोल कंटेंट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



शराब के नशे को झेल पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. अत्याधिक मात्रा में नशा हो जाना ज़्यादातर दो चीज़ों पर निर्भर करता है. इसमें से एक आपके द्वारा इंटेक की गई शराब की मात्रा और दूसरा इसमें मिला हुआ एल्कोहोल का कंटेंट. भारत में तो आम तौर पर 50 फीसदी से ज्यादा तीव्रता वाले ड्रिंक्स नहीं मिलते.


हालांकि, दुनिया में ऐसी कई शराब हैं, जिनमें एल्कोहोल कंटेंट काफ़ी हाई होता है. अगर इन्हें नीट पी लिया, तो आपकी जान पर भी बात आ सकती है. आइए हम आपको दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग एल्कोहोलिक ड्रिंक्स के बारे में बता देते हैं, जिनसे आप दूर ही रहें तो ज्यादा अच्छा है.



1- बकार्डी 151 (75 प्रतिशत)

ये हाई एल्कोहोलिक रम बरमूडा में स्थित बकार्डी लिमिटेड ऑफ़ हैमिल्टन से बनी है. ये एक स्टेनलेस स्टील फ़ायर अरेस्टर के साथ आती है और इसका बोतल नेक है. ये आमतौर पर बेहद कम मात्रा में रम आधारित कॉकटेल जैसे क्यूबा लिब्रे और Daiquiris बनाने के लिए यूज़ की जाती है. इस ड्रिंक को नीट पीने की कोशिश मत कीजिएगा.




2- सनसेट रम (84.5 प्रतिशत)

ये दुनिया की सबसे पॉवरफुल रम है, जिसे साल 2016 में वर्ल्ड की बेस्ट ओवरप्रूफ़ रम का टाइटल वर्ल्ड रम अवार्ड्स की तरफ़ से मिला था. यहां तक इस बोतल का लेबल भी आपको इसे मिक्सर के साथ पीने के लिए सुझाव देगा, क्योंकि इसे ज़्यादा पीने में ये आपके गले में जलन पैदा कर सकती है. इसे नीट पीने से भी गंभीर रूप से गला जल सकता है.




3- बाल्कन 176 वोडका (88 प्रतिशत)

ये ट्रिपल डिस्टिल वोडका सबसे मज़बूत स्कैंडिनेवियाई ड्रिंक्स में से एक है. ये कलरलेस, टेस्टलेस है और इसमें कोई महक भी नहीं है. ये इतनी स्ट्रॉन्ग है कि इस बोतल में 13 अलग लेबल वार्निंग्स हैं. कम समय में इस ड्रिंक का सेवन करने के बाद ज़हरीली शराब से लोगों की मौत के कई मामले भी सामने आए हैं.    




4. पिंसर शांघाई स्ट्रेंथ (88.88 प्रतिशत)

ये वोडका स्कॉटलैंड की है. इसे हेल्दी माना जाता है, क्योंकि ये मिल्क थिस्ल और एल्डरफ्लावर से बना होता है, जो लीवर के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन आपको कुछ सेकेंडों में ही हाई कर देगी. ये ड्रिंक एक कंसंट्रेट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए है. इसकी किसी भी कीमत पर अधिक खपत की सलाह नहीं दी जाती है और इससे सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.




5. हैप्सबर्ग गोल्ड लेबल प्रीमियम रिजर्व एब्सिन्थे (89.9 प्रतिशत)

हैप्सबर्ग गोल्ड की बोतल में एक लेबल आता है, जिस पर लिखा होता है ‘किसी चीज़ के कोई नियम नहीं होते, लेकिन हम फिर भी आपको एक नियम फॉलो करने की सलाह देते हैं- इस ड्रिंक को मिक्सर के साथ लीजिएगा’. ये शराब मतिभ्रम प्रेरित करने के लिए जानी जाती है, तो सुनिश्चित करिए कि आप इसे ज़्यादा ना पिएं. इस वोडका को आमतौर पर आर्टिस्ट पीते हैं, ताकि उनके पास आउट ऑफ़ बॉक्स आइडियाज़ निकल कर आएं.  




6. गुड ऑल सेलर वोडका (85 प्रतिशत)

इस वोडका को ज़्यादातर स्वीडन में पिया जाता है. पूरी दुनिया को शायद ही इसके बारे में पता होगा. इसे आर्गेनिक ग्रेन्स और Vättern  तालाब के साफ़ पानी से बनाया जाता है. इसमें मॉडर्न डिस्टिलरी टेक्नोलॉजी को ट्रेडिशनल स्किल्स से मिलाया जाता है. ये कॉकटेल्स बनाने के लिए कम मात्रा में यूज़ की जा सकती है.




7. डेविल स्प्रिंग्स वोडका (80 प्रतिशत)


डेविल स्प्रिंग्स वोडका इस ग्रह की सबसे मज़बूत वोडका में से एक है. इसे ज़्यादातर बेहद कम मात्रा में जूस या अदरक मिश्रित सोडा वाटर के साथ यूज़ किया जाता है. ये फ्लेमिंग शॉट बनाने के लिए पॉपुलर हैं. अगर आपको अपने सेन्स में रहना है, तो इसे बोतल से डायरेक्ट पीने की ग़लती ना करें.




8. रिवर एन्तोइन रॉयल ग्रेनेडियन रम (90 प्रतिशत)

ये ड्रिंक ग्रेनेडा से है, जिसे पॉट डिस्टिलिंग की पुरानी तकनीक से बनाया जाता है. ये एक फर्मेंटेड गन्ने के रस से बनी है, जो इसे बेहद टेस्टी बनाता है. स्थानीय लोग इस ड्रिंक को सीधे वाटर चेज़र से पीते हैं.




9. Bruichladdich X4 क्वैडरपल्ड व्हिस्की (92 प्रतिशत)

ये सबसे ज्यादा एल्कोहोलिक सिंगल माल्ट व्हिस्की है, जिसे 17वीं सदी के क्वैडरपल्ड डिस्टिलेशन मेथड से बनाया जाता है. इस व्हिस्की को बिल्कुल शुद्ध कहा जाता है.




10. Spirytus Stawski (96 प्रतिशत)

ये दुनिया की सबसे मज़बूत और शक्तिशाली शराब है, जिसकी हल्की महक और हल्का स्वाद है. इसे अनाज के आधार के साथ प्रीमियम इथायल अल्कोहल का उपयोग करके बनाया गया है. कई लोग जिन्होंने सीधे बोतल से इस पेय का सेवन किया है, उन्होंने इसकी तुलना पेट में इतनी जोर से मुक्का पड़ने से की है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इस ड्रिंक का ज़्यादा सेवन आपकी जान भी ले सकता है.



No comments:

Post a Comment