अंतिम संस्कार के समय ज़िंदा हुई 102 साल की बुजुर्ग महिला! - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 4, 2023

 


अंतिम संस्कार के समय ज़िंदा हुई 102 साल की बुजुर्ग महिला!

'हमसफर मित्र न्यूज' 



रूड़की: उत्तराखंड के रूड़की में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मंगलौर क्षेत्र के नारसन खुर्द गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं सभी रिश्तेदार भी अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे चुके थे लेकिन अचानक मृतका के शरीर में हरकत देख सभी हैरत में पड़ गए।

किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब मृतका बुजुर्ग महिला ने आंखें खोली तो वहां पर मौजूद सभी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आज हम आपको एक ऐसे करिश्में से रूबरू कराएंगे हैं कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे। मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।


अचानक हुई शरीर में हरकत

मंगलौर क्षेत्र के नारसन खुर्द निवासी विनोद की 102 वर्षीय माता ज्ञान देवी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। जानकारी मिली है कि अचानक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गईं जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया।

डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद परिजनों में मातम का माहौल हो गया।

परिजनों ने उनकी मौत की खबर अपने सभी रिश्तेदारों को दी जिसके बाद सभी रिश्तेदार और ग्रामीण उनके घर पर जमा हो गए।

महिला के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं जैसे ही शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने वाले थे तो अचानक उनके शरीर में कुछ हरकत महसूस होने लगी।


वृद्ध महिला सात घंटे मृत रही

जब उन्हें जोर से हिलाया डुलाया गया तो उन्होंने आंखें खोल दी। अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुई 102 साल की वृद्ध महिला से जब परिवार वालों ने खाने के लिए पूछा तो उन्होंने चाट खाने के लिए हां कर दी।

इसके बाद महिला को गुरुकुल से चाट लाकर खिलाई गई। महिला पहले की तरह बातें करने लगी। महिला के पौत्र ने बताया कि उनकी दादी करीब सात घंटे मृत रही जिसके बाद अचानक उनकी सांसें चलने लगी और घर में खुशी का माहौल हो गया।

वहीं महिला के होश में आते ही जहां कुछ देर पहले चीख-पुकार मची हुई थी तो वहीं अचानक खुशी का माहौल बन गया। विनोद का कहना है कि उनकी माता परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में सबसे बुजुर्ग महिला हैं।



No comments:

Post a Comment