जनपद प्रा. शाला बिल्हा के बच्चें स्टूडेंट ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित हुए
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में स्टूडेंट मंथ ऑफ द अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौबतका अग्रवाल पूर्व प्रोफेसर शासकीय अग्रसेन विद्यालय बिल्हा, अध्यक्षता केदार दुबे वरिष्ठ साहित्यकार, केशव वर्मा शैक्षिक समन्वयक कन्या बिल्हा की उपस्थिति में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि की आसंदी से अग्रवाल जी ने कहा स्टूडेंट मंथ ऑफ द अवार्ड कलेश्वर साहू का अनूठा पहल है जिससे बच्चों में नैतिक शिक्षा और अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है केदार दुबे जी ने भी सभा को संबोधित किया।
कलेश्वर साहू जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा (अंग्रेजी माध्यम) में पदस्थ शिक्षक ने करोना काल के बाद छात्रों की कम उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उन छात्रों एवं उनके पालकों को स्कूल से जोड़ने के लिए एक सराहनीय कदम उठाते हुए माह जुलाई से स्टूडेंट मंथ ऑफ द अवार्ड दिया जा रहा है इस पुरस्कार में सभी कक्षा के प्रत्येक माह एक - एक विद्यार्थी को जो नियमित उपस्थिति, अनुशासन, स्वच्छता,शैक्षणिक एवं सह- शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता देते हैं उन्हें आदर्श विद्यार्थी के रूप में स्टूडेंट ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया जाता है इस माह सम्मानित होने वाले छात्रों में कक्षा पहली से शक्ति यादव, दूसरी से पूनम मारकंडे, तीसरी से मोनिका कौशिक, चौथी से त्रयंबक थापर,पांचवी प्रिंस साहू को दिया गया इस अवार्ड से शाला में बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे नियमित उपस्थिति होने से बच्चों को कलेश्वर साहू द्वारा टी एल एम, खिलौना एवं खेल- खेल के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। केशव वर्मा शैक्षणिक समन्वयक कन्या बिल्हा द्वारा कलेश्वर साहू द्वारा किए जा रहे नवाचारी गतिविधियों एवं सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास हेतु शुभकामनाएं दिए।कलेश्वर साहू द्वारा प्रत्येक माह किए जा इस सराहनीय कार्य को देखते हुए मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल जी एवं अध्यक्षता कर रहे श्री केदार दुबे जी ने वर्ष में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनके द्वारा सम्मान देने की घोषणा की। साधराम मरकाम प्रधान पाठक, बर्तीला बड़ा, शशि मांझी, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, श्वेता केसरी, नीलम सूर्यवंशी, पुष्पा महेश्वरी सहित सभी शिक्षक एवम् पालकगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन शशिकांत कौशिक एवम् आभार व्यक्त केशव वर्मा ने किया।

No comments:
Post a Comment