राष्ट्रीय ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 450 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 3, 2023

 


राष्ट्रीय ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में  450 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

'गणेश सागर' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 छत्तीसगढ़ में ओपन नेशनल राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था यह प्रतियोगिता 5वा ओपन नेशनल था छत्तीसगढ़ राज्य को यह मेजबानी करने का मौका मिला शहर विधायक शैलेश पांडे जी के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ किरणपाल चावला, अखिलेश गुप्ता,   इस प्रतियोगिता में देश भर से 450 खिलाड़ी भाग लिए जिसमे छत्तीसगढ से 215 खिलाडी भाग लिए इस प्रतियोगिता में 170 मेडल के साथ आल ओवर चैंपियन   छत्तीसगढ़ राज्य बना प्रथम रनर अप वेस्ट बंगाल के निधि दास की टीम बना, दुसरा स्थान ओडिशा, तीसरा स्थान वेस्ट बंगाल, 4था स्थान मध्य प्रदेश, 6वा स्थान उत्तर प्रदेश, 7वा स्थान हरियाणा, 8वा  चंडीगढ़, नवा पंजाब, 10 वा आसाम 11वा बिहार, 12वा दिल्ली एवम 13वा गोवा रहा  ऑफिशल के रूप में प्रोग्राम को सफल कराने में योगदान करने वाले कोच सीपी कोसरिया हरिशंकर, दुर्गेश कुमार मांझी, मदेश्वर कुमार रवि, माखन सोनवानी, रिमझिम गुप्ता, पल्लवी यादव, वासु देव, आशीष यादव, हरेंद्र कोसले, स्वर्णा कोरी, मोनिका चक्रधारी चंचल डिक सेना, स्वाति बघेल, रुपेश दास वैष्णव, राजा बघेल रुपेश्वरी कर्स, बेस्ट रेफरी के रूप में दुर्गेश कुमार मांझी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इंडियन ताइक्वांडो यूनियन के सेक्रेटरी जनरल मास्टर मुकेश कुमार साहू छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के प्रमुख मास्टर  गणेश सागर सभी राज्य के टीम को जीत की बधाईयां दी।



No comments:

Post a Comment