हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर हुई क्रैश 3 मंत्रियों सहित 16 की हुई दर्दनाक मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, January 18, 2023

 


हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर हुई क्रैश 3 मंत्रियों सहित 16 की हुई दर्दनाक मौत

'हमसफर मित्र न्यूज' 



यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक एक बड़ी हादसा हुई है. यहां एक हेलिकॉप्टर बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया. हादसा में यूक्रेन के गृह मंत्री सहित 3 मंत्रियों की मृत्यु हो गई है. मरने वालों की संख्या 16 बताई जा रही है, जिनमें दो बच्चे भी सम्मिलित हैं. हेलिकॉप्टर पर कुल 9 लोग सवार थे. यूक्रेन का पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान चला रहा है. हादसा में 22 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 10 बच्चे सम्मिलित हैं. चोटिल व्यक्तियों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


कीव के पास जहां यह हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वहां कई रिहायशी इमारतें थीं. इसलिए अनुमान है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसा में यूक्रेन के इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मृत्यु हो गई है. हादसा कीव के निकट स्थित ब्रोवेरी शहर में हुई है.


यूक्रेन की पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेंको ने पॉलिटिको को बताया कि इस हादसा में यूक्रेन की गवर्नमेंट से जुड़े 3 मंत्रियों की मृत्यु हुई है. इनमें यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, उनके पहले डिप्टी येवेन येनिन एवं स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच सम्मिलित हैं. कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने सोशल मीडिया पर बोला कि हादसे के वक़्त किंडरगार्टन (बच्चों के स्कूल) में बच्चे और कर्मचारी मौजूद थे. आगे कुलेबा ने बोला कि इस हादसा में 22 लोग घयाल भी हुए हैं, जिनमें 10 बच्चे सम्मिलित हैं. हादसा का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस का हिस्सा था. हादसे का कारण अभी साफ नहीं है. हादसा पर ना ही अब तक रूस की ओर से कोई बयान आया है तथा ना ही यूक्रेन ने इसे रूसी हमला करार दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस के डिप्टी चीफ किरिलो टिमोशेंको ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि गवर्नमेंट हादसे का शिकार हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का कोशिश कर रही है.



No comments:

Post a Comment