जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में मनाया गया बाल दिवस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Tuesday, November 15, 2022

demo-image
IMG-20221115-WA0005


 जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में मनाया गया बाल दिवस
IMG-20191129-WA0247

'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 







   बिल्हा। बिल्हा नगर के जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए चम्मच दौड़, बैलून दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, आदि प्रतियोगिता का आयोजन  शाला परिसर में किया गया। जिसमें बच्चों ने भारी उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शशि मांझी (व्याख्यात शा.कन्या उ. मा.  शाला बिल्हा) रही। मांझी मैडम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के बच्चों को अपनी ओर से चॉकलेट , पेन, पेंसिल आदि वितरण किए तथा संस्था के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीया स्थान वाले बच्चों को कॉपी, पेन आदि वितरण किए। साथ ही शाला के सभी बच्चों को चॉकलेट, पेन, पेंसिल आदि दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में श्री साधराम मरकाम (प्रधान पाठक) , श्रीमती शशि मांझी, श्री मांझी सर, शाला के शिक्षक -शिक्षिका श्रीमती अनिता कौशिक, श्री पुनीराम साहू , श्री कलेश्वर साहू, श्री शशिकांत कौशिक, श्रीमती श्वेता केसरी, श्रीमती नीलम सूर्यवंशी, श्रीमती पुष्पा महेश्वरी, बी ओ ऑफिस से श्री हजारी कौशिक तथा शाला के पूर्व छात्राएं  आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *