हाईवा ने मोटर साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, November 4, 2022

 

हाईवा ने मोटर साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर । आज सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना का एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां हाईवा ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से मुरूम का परिवहन कर रहे हाइवा ने गांधीनगर के पास बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही एक बाईक सवार की मौत हो गई। वही दुसरे का गंभीर अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम इटवा पाली में रहने वाला श्याम रतन बघेल अपने साथी बेमेतरा निवासी धनराज साहू के साथ केंदा गए हुए थे। जहा से आज शुक्रवार सुबह दोनों होंडा शाइन बाइक क्रमांक CG 10 ए वाई 2190 पर सवार होकर बिलासपुर लौट रहे थे। इसी बीच रतनपुर गांधीनगर के पास पहुंचे ही थे की तभी अवैध मुरुम और बोल्डर भरकर पीछे से आ रही हाईवा ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। हाइवा की ठोकर से पीछे बैठा धनराज साहू दूर जा गिरा, जिससे उसके पैर में चोट आई , वही हाईवा श्याम रतन बघेल को कुचलते हुए आगे बढ़ गई।

जिससे मौके पर ही श्याम रतन बघेल की मौत हो गई। घटना के बाद चालक हाईवा खड़ी कर फरार हो गया। घटना के बाद घायल धनराज साहू को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है। चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हाईवा चालक की तलाश कर रही है रतनपुर पुलिस।


No comments:

Post a Comment