सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, वाहन चालक मौके से हुआ फरार
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामबाहर में पीकप और मोटर साइकिल में जबरजस्त भिड़ंत होने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार दुलारी, कटघोरा से पिकअप बुकिंग करा कर एक परिवार सतरंगा पिकनिक मनाने जा रहे थे इसी बीच ग्राम जामबहार के समीप बालको प्लांट से ड्यूटी कर लौट रहे श्याम लाल धनवार निवासी ग्राम धोड़तराई विपरीत दिशा से आरही पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 UG 2901 से जा टकराई,उक्त भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ती की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा ही की मृतक नशे की हालत में था, वही घटना के दौरान पिकअप चालक मौके से फरार होगया है,उक्त घटना की सूचना पाते ही मौके पर डायल 112 से आरक्षक बसंत कुमार चालक गोपाल चौहान एवं बालको पुलिस से आरक्षक संजीव सिंह, सत्रुघन बंजारे, एस के राठौर द्वारा पहुंच शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

No comments:
Post a Comment