तीसरी मंजिल से प्रेमिका को फेंका, बोला- जिसके लिए मैंने बीवी को छोड़ा, वो शादी नहीं करना चाहती थी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, November 10, 2022

 


तीसरी मंजिल से प्रेमिका को फेंका, बोला- जिसके लिए मैंने बीवी को छोड़ा, वो शादी नहीं करना चाहती थी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली एक लड़की को तीसरी मंजिल से फेंककर मारने का मामला चर्चा में है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच की आंच हत्यारोपी गौरव की शादीशुदा जिंदगी तक पहुंची। पुलिस के मुताबिक, शीतल के साथ भले ही लिव-इन में रह रहा हो, मगर 6 महीने पहले उसकी शादी हो चुकी थी।


गौरव ने गांव में पत्नी को अपनी लव लाइफ के बारे में बता दिया था। यहीं से झगड़े की शुरुआत हुई। पिता ब्रह्मपाल ने भी गौरव को घर से भगा दिया। तब से वह दोबारा गांव नहीं गया। मगर शीतल को अपने साथ रहने के लिए परेशान करने लगा। यही वजह है कि हत्या से पहले 29 सितंबर को शीतल पुलिस तक भी पहुंची। मगर, खुद की जान नहीं बचा सकी।


आरोपी से अलग होना चाहती थी मृतका

होशियारपुर निवासी युवती इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी और गौरव से दोस्ती थी। बिजनौर निवासी गौरव नोएडा में सेक्टर-71 में रहकर होशियारपुर गांव की शर्मा मार्केट में लैब टेक्नीशियन है। कुछ माह से युवती उससे अलग होना चाहती थी। मंगलवार को गौरव और युवती शर्मा मार्केट में तीसरी मंजिल पर बात कर रहे थे। इस बीच गौरव ने उसे छत से धक्का दे दिया। नीचे गिरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद गौरव भी नीचे उतर आया और उसे ऑटो से ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।


यहां युवती की हालत बिगड़ने लगी तो वह एंबुलेंस में युवती को गाजियाबाद की तरफ ले जाने लगा। जब युवती की रास्ते में मौत हो गई तो वह शव जलाने के लिए बिजनौर की तरफ जाने लगा। इधर, जब होशियारपुर में घरवालों को युवती के छत से गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और युवती के परिजनों ने जब संपर्क किया तो गौरव ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर गौरव की लोकेशन ट्रेस की और गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।


शीतल को धक्का देने से पहले दोनों कर रहे बात...

पुलिस पूछताछ में गौरव ने यह बात कबूली है कि शीतल को धक्का देने से पहले दोनों बात कर रहे थे। गौरव शीतल से शादी करना चाहता था। ये बात उसने शीतल से कही। शीतल इसके लिए तैयार नहीं थी। शीतल ने उसे साफ शब्दों में मना कर दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगी। अब दोनों के रास्ते अलग हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच उसने शीतल को तीसरे फ्लोर से धक्का दे दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये जांच का विषय है। जल्द ही इस मामले में और भी तथ्य सामने आएंगे। बहरहाल, पोस्टमार्टम के बाद युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।


ढाई महीने पहले ही हुई शीतल के पिता की मौत

शीतल के पिता धर्मपाल की ढाई महीने पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। शीतल का एक भाई कुनाल है। वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। पिता की बीमारी के चलते ही उसने गौरव की हरकतों के बारे में परिजनों को ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।



No comments:

Post a Comment