बाल दिवस के उपलक्ष पर शासकीय सूरजमल स्कूल में हुआ कार्यक्रम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, November 14, 2022

 




बाल दिवस के उपलक्ष पर शासकीय सूरजमल स्कूल में हुआ कार्यक्रम

खेलकूद एवं नृत्य कार्यक्रम भी हुआ संपन्न

 

'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 







बिल्हा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के 133 वें जन्मदिवस पर बिल्हा के शासकीय सूरजमल स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएँ तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष और पत्रकारों के उपस्थिति में विद्यार्थियों को बाल दिवस पर विशेष जानकारी उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय के एचएम श्रीमती रेखा भारद्वाज एवं शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री जयप्रकाश तिवारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर पं. नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। साथ ही शाला के यूपीटी सुश्री रीता डोंगरे, यूपीटी श्रीमती शैली सुमन मैथ्यू, पूर्व एचएम रामनाथ भगत पत्रकार सुखनंदन प्रसाद एवं 'हमसफर मित्र न्यूज' के संपादक श्री मनितोष सरकार जी ने अपने-अपने बक्तव्य द्वारा कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। इस अवसर पर पालकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरूआत में नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। 



कार्यक्रम के अंत में 12 नवंबर शनिवार को हुए खेलकूद के एवं आज हुए नृत्य कार्यक्रम के सभी विजेताओं को इनाम दिया गया तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जेपी तिवारी द्वारा चाकलेट एवं पेन वितरण किया गया।


पिछले शनिवार को हुए खेल कार्यक्रम में कुर्सी दौर में प्रथम स्थान पर शिवशंकर, द्वितीय स्थान शिवा यादव, तृतीय स्थान पर प्रियांशू। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सूरज, द्वितीय विरेन्द्र और तृतीय स्थान पर आयुष दीक्षित आया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम शिवशंकर एवं द्वितीय रामेंद्र। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रवीन्द्र एवं द्वितीय स्थान सूरज आया तथा आज के नृत्य कार्यक्रम में 8 वीं कक्षा के छात्र शिवशंकर एवं 7 वीं कक्षा के मोन्टू प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इन सभी बच्चों को स्कूल के तरफ से इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया है इसके अलावा कुछ बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया है।




No comments:

Post a Comment