स्टोरेज टंकी फटने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, धरने पर बैठे परिजन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, November 2, 2022

 


स्टोरेज टंकी फटने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, धरने पर बैठे परिजन 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। बिलासपुर जिला अंतर्गत बिजली उद्योग सीपत-एनटीपीसी में आज दोपहर एक भयानक हादसा हो गया। इसमें एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीपत एनटीपीसी में आज दोपहर के समय कंपनी का कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा पिता स्व राम खिलावन मिश्रा टेक्नीशियन कनिष्ठ के पद पर पदस्थ थे। जो दोपहर को जब ऐस डाइक में गाय के गोबर मल्चिंग के लिए बनाई जा रही सुविधा के लिए परीक्षण कर रहा था। परीक्षण करते समय मल्चिंग मशीन स्टोरेज टैंक फट गया जिसमें एनटीपीसी में काम करने वाले कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा चपेट में आ गया। जिसे आनन फानन में एनटीपीसी के अंदर स्थित अस्पताल ले जाया गया जहाँ मौजूद डॉक्टरों ने नरेंद्र मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के परिजनों ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है। वही मृतक के दोनो बच्चों की पढ़ाई एवं नौकरी की मांग को लेकर अंदर प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए है। जहां सीपत पुलिस एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही हैं।


No comments:

Post a Comment