हादसा : स्कूल की दूसरी मंजिल से 9 वीं कक्षा के छात्रा नीचे गिरी, जांच में जुटी पुलिस
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक मामला सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रायगढ़ स्थित शालिनी कॉन्वेंट स्कूल की बिल्डिंग से 9 वीं क्लास की एक छात्रा नीचे गिर गई जिसे स्कूल प्रबंधन ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है। स्कूल प्रबंधन इस पुरे मामले में कुछ भी कहने से बचने का प्रयास कर रहे है.
बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल बच्ची के कुछ टेस्ट किए जा रहे हैं जिसके बाद ही बच्ची के स्वास्थ की स्थिति का पता चल सकेगा फिलहाल हम बच्ची को मेडिकल कॉलेज रेफर कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर इस पुरे मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की,साथ ही अस्पताल जाकर छात्रा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। फिलहाल छात्रा के स्कूल बिल्डिंग से गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
No comments:
Post a Comment