मुर्गे की बलि चढ़ाने वाला था शख्स, पर खुद ही मारा गया… - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 29, 2022

 


मुर्गे की बलि चढ़ाने वाला था शख्स, पर खुद ही मारा गया…

'हमसफर मित्र न्यूज' 



यह मामला चेन्नई का है यहां एक नए बने घर से बुरी शक्तियों और आत्माओं को दूर रखने के लिए अनुष्ठान का आयोजन रखा गया था। इस अनुष्ठान के तहत मुर्गे की बलि चढ़ाई जानी थी। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि मुर्गे को एक खरोंच तक नहीं आई और उसकी बलि देने जा रहे शख्स की ही मौत हो गई। आइए जानते हैं पूरा मामला…


मृतक की पहचान राजेंद्रन के रूप में हुई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना पल्लवरम के पॉझीचलूर में हुई और मृतक की पहचान राजेंद्रन के रूप में हुई है। वह 70 साल का था। राजेंद्रन पिछले कई सालों से बलि चढ़ाने का काम किया करता था। इसलिए टी लोकेश नाम के एक शख्स ने उसको अपने निर्माणाधीन घर में मुर्गे की बलि चढ़ाने के लिए कहा था.


लोकेश का घर तीसरी मंजिल पर होने कारण मुर्गे को बलि के लिए ऊपर ले जाया गया। इस निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट के लिए खाली जगह थी, जिसे खुला छोड़ दिया गया था। गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे राजेंद्रन सीढ़ियों से अकेले इमारत की सबसे ऊपर की मंजिल पर पहुंचा। कुछ मिनिट बाद राजेंद्रन ने खुले लिफ्ट के वैंट में कदम रखा और सीधे जमीन पर आ गिरा।


मुर्गे को नहीं आई एक भी खरोंच

इस दौरान मुर्गा भी इमारत से जमीन पर आ गिरा। लेकिन मुर्गे को खरोंच तक नहीं आई और राजेंद्रन की मौत हो गई। वहीं मृतक राजेंद्रन के परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, इसलिए पुलिस उसके मूल स्थान की पहचान नहीं कर पाई है।


घरवालों का पता लगाने की कोशिश रही है पुलिस 

पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके घरवालों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में निर्माणाधीन इमारत में अनुष्ठान आयोजित कर बुरी शक्ति और आत्माओं को दूर रखने के लिए बलि चढ़ाने की प्रथा रही है।


No comments:

Post a Comment