अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बिल्हा थाना प्रभारी ने वृद्धजनों को किया सम्मान
'सुखनंदन प्रसाद', बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी बिल्हा श्री अंजना केरकेट्टा के द्वारा रिटायर शिक्ष विभाग, बिजली विभाग, कृषि मंडी एवं बिल्हा के वरिष्ठ नागरीक लोगों को श्रीफल और साल देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरीकों एवं वृद्धजन के लिए बनाए गए कानून, माता पिता एवं वृद्ध नागरिकों के पालन पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के बारे में जानकारी दी गई की इस अधिनियम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को जीवन एव संपत्ति की सुरक्षा का प्रावधान है जिसके अंतर्गत आपके खाना, कपड़ा, रहना और चिकित्सा आता है के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही सीनियर सिटीजन टोल फ्री नम्बर 1800-180-1253, हेल्प लाईन नम्बर- 9479191536, 07712511253 के बारे बताया गया। इस कार्यक्रम में रिटायर शिक्ष विभाग, बिजली विभाग, कृषि मंडी और बिल्हा के वरिष्ठ नागरिक, महिला, पुरुष उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment