बिलासपुर जिले में सड़कों का हाल जगजाहिर है,बढ़ते महानगर की बढ़ती जनसंख्या बदहाल सड़कों से परेशान नजर आती है,
'राकेश खरे', बिलासपुर
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में सड़कों का हाल जगजाहिर है,बढ़ते महानगर की बढ़ती जनसंख्या बदहाल सड़कों से परेशान नजर आती है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़क की मांग को लेकर कोटा ब्लॉक की सैकड़ों महिलाओं ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया.. कोटा के ग्राम धूमा पंचायत से बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा आपातकालीन समय में सड़क ना होने की वजह से शहर तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है..जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाने के बावजूद भी आज तक ग्राम पंचायत की सड़क नहीं बन पाई है जिसकी वजह से पूरे ग्रामवासी परेशान हो चुके हैं.. शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए महिलाओं ने कहा कि.. अगर ग्राम की सड़क को जल्द नहीं बनाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा..
No comments:
Post a Comment