दिवाली के दिन बड़ा बवाल: पटाखे फोड़ने की बात पर हुआ विवाद,समुदाय विशेष के लोगों ने किया बुरा हाल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, October 24, 2022

 


दिवाली के दिन बड़ा बवाल: पटाखे फोड़ने की बात पर हुआ विवाद,समुदाय विशेष के लोगों ने किया बुरा हाल 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


भरतपुर. राजस्थान में दिवाली के दिन महज पटाखे फोड़ने की बात पर बड़ा बवाल हो गया। यहां के भरतपुर जिले के कैथवाडा इलाके में पटाखा चलाने की बात को लेकर एक विशेष समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों से मारपीट की। मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका भरतपुर जिला हेडक्वार्टर पर इलाज जारी है।


समुदाय विशेष के लोगों ने किया पटाखे फोड़ने  का विरोध

दरअसल आज सुबह एक पक्ष के लोग जिनके धर्मशाला गांव में 30 से ज्यादा मकान है उनके बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान विशेष समुदाय के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद जब उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तुम लोग दिवाली नहीं मनाओगे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने उनकी महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए। घटना के बाद अब गांव में बवाल मचा हुआ है।


पुलिस ने त्यौहार की बात पर झगड़ा होने को नकारा

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि त्योहार मनाने की बात को लेकर कोई विवाद हुआ ही नहीं है। विवाद तो तब हुआ जब आज सुबह एक लड़का कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए दुकान पर गया था। इसी दौरान मालिक और उस लड़के का झगड़ा हो गया। जिसमें दुकान मालिक ने कोल्ड ड्रिंक लेने आए लड़के को बुरी तरह से पीट दिया। लड़के ने घर जाकर अपने परिवार वालों को इस घटना के बारे में बताया। अभी तक त्यौहार के विवाद को लेकर कोई भी बात सामने नहीं आई है।

'एशिया नेट' 






न्युनतम दरों पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें व्हाट्सएप नंबर - 9009153712

'हमसफर मित्र न्यूज' में सभी प्रकार के विज्ञापन दर - 

* 1 बार का 50 रुपये। 
* 3 बार का 100 रुपये। 
* दिनभर का 200 रुपये। 
* दिनभर 1 सप्ताह का 1000 रुपये। 
* दिनभर 15 दिन का 1500 रुपये। 
* दिनभर 1 महीने का 2000 रुपये।

** शादी के सालगिरह, बर्थ-डे, बिजनेस आदि सभी प्रकार के विज्ञापन दे सकते हैं। (शोक विज्ञापन निशुल्क) 

नोट - शुल्क प्राप्त होने के बाद विज्ञापन लगेगा। शुल्क' फोन पे 'नं. 9009153712 पर देना है।



No comments:

Post a Comment