चरित्र शंका पर पति ने अपने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाना पहुंचकर हत्यारा खुद दिया पुलिस को सुचना
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजा में रहने वाले जागेंद्र साहू किसानी काम करता हैं। आज रविवार की सुबह वे अपनी पत्नी निशा साहू के साथ धान की कटाई करने के लिए खेत गए थे। खेत में दोनों के बीच चरित्र शंका पर विवाद हो गया। इस पर पति जागेंद्र साहू ने ताव में आकर एक पत्थर उठाकर निशा के सिर पर मार दिया। हमले में निशा साहू की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या के बाद जागेंद्र साहू ने अपने बाइक से तखतपुर थाने पहुंच गया जहां घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
तखतपुर थाना के पुलिस ने हत्या की बात सुनकर जल्दबाजी में थाना प्रभारी को इस संबंध में सुचना दिया। थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया। आरोपी पति जागेन्द्र भी पुलिस की गिरफ्त के बाद वहीं पर मौजूद था। थाना प्रभारी ने गांव के लोगों को इस संबंध में जानकारी देकर मौके पर बुलाया और जानकारी हासिल की
।
हत्या की वजह यह था :
एडिशनल एसपी श्री आर.डी शर्मा ने बताया कि पुलिस पंचनामा के कार्रवाई में जुटी हुई है। हत्या के आरोपी ने पुलिस को बताया कि जागेंद्र साहू को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसलिए उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद ही तखतपुर थाना पहुंच गया। फिलहाल जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment