सिर काटकर युवक के कत्ल में महिला गिरफ्तार, पति घटना के बाद से फरार
'हमसफर मित्र न्यूज'
प्रयागराज। बिहार के पीपी रोड बक्सर निवासी सूरज गुप्ता की ही नृशंस हत्या के मामले में करछना पुलिस नजमा को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दिया गया। पचदेवरा गांव निवासी नजमा की साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तारी की गई है। हालांकि उसका शौहर फिरोज अहमद अभी फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिरोज के पकड़े जाने पर ही अब सूरज का कटा हुआ सिर बरामद होने की बात कही जा रही है।
उधर, पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिवार वाले शव को लेकर बिहार चले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मुकदमे में साक्ष्य छिपाने की धारा की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्ता ने अपने बयान में कहा है कि घटना वाली रात फिरोज और उसका एक साथी घर आए। इसके बाद खून लगा कपड़ा और मिट्टी लगा जूता उतारकर कहीं चले गए। नजमा ने कपड़ा और जूता को तालाब में फेंक दिया था, जिसे उसकी निशानदेही पर बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर करछना विश्वजीत सिंह का कहना है कि फरार फिरोज के बारे में कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर दबिश दी जा रही है। सोमवार सुबह करछना थाना क्षेत्र में प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर मर्दापुर गांव के सामने स्थित अनमोल ढाबा के सामने एक युवक की सिर व गुप्तांग कटी लाश मिली थी। मंगलवार को भाई आशीष सहित अन्य लोग यहां आकर शव की शिनाख्त सूरज गुप्ता के रूप में की थी। इसके बाद मामले में मुकदमा लिखा गया था।



No comments:
Post a Comment