भालू के हमले से गोंडवाना समाज के अध्यक्ष की दर्दनाक मौत,क्षेत्र में दहशत का माहौल…
'हमसफर मित्र न्यूज'
कांकेर / पखांजुर / पखांजुर बड़ागांव क्षेत्र में भालू की मौजूदगी आम बात है मगर जिले के पखांजुर क्षेत्र थाना बडगांव क्षेत्र में भालू के हमले से आदिवासी नेता की दर्दनाक मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार गोंडवाना समाज बड़गाँव सर्कल अध्यक्ष गणेश ध्रुव मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गए हुए थे वही जंगल में अचानक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया,भालू ने गणेश ध्रुव के माथे पर जबरदस्त हमला कर दिया वही गम्भीर रूप से घायल आदिवासी नेता गणेश ध्रुव की मौत हो गई हैं,वही भालू के मौजूदगी एवं हमले के बाद से अंदरूनी क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

No comments:
Post a Comment