यूपी से गांव वापस आया व्यक्ति की हत्या, बिल्हा पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। दीपावली त्योहार पर उत्तर प्रदेश से कमाने गया व्यक्ति गांव वापस आया और मंगलवार रात को उसकी हत्या कर दी गई। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी की है।
सूत्र के मुताबिक खोरबोहरा ध्रुव पिता सुदन ध्रुव उम्र 42 वर्ष दीपावली त्योहार मनाने के लिए अपने गांव बरतोरी आया हुआ था। गांव में जश्न के बीच मंगलवार रात को उसकी हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने बुधवार सुबह स्कूल के पास उसका रक्तरंजित लाश देखकर बिल्हा थाना में सुचना दिया। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि मृतक के सीर में भारी पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है।
एक संदिग्ध गिरफ्तार
वारदात के बाद बिलासपुर एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने दलबल के साथ सर्च डाग लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। सर्चडाग ने घटना स्थल से एक मकान में जाकर घुसा, पुलिस ने उस घर से रक्तरंजित एक कपड़ा बरामद कर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
गिरफ्तार व्यक्ति मृतक का चचेरे भाई हैं
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए व्यक्ति मृतक खोरबोहरा के चचेरे भाई चैतू गोंड़ है। प्रारंभिक पूछताछ में मंगलवार रात को शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद घटना का अंजाम दिया गया है।
शव को ठिकाने लगाने का किया गया प्रयास
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है। घटनास्थल से शव को घसीटने का निशान पाया गया जिससे कि मृतक के पैंट और अंडरवीयर घुटने के नीचे तक खिचक गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

No comments:
Post a Comment