सैनिक की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, मकान मालिक पर हत्या का आरोप - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, October 24, 2022

 


सैनिक की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, मकान मालिक पर हत्या का आरोप

'हमसफर मित्र न्यूज' 



गोरखपुर। धनतेरस की खरीदारी कर लौटी सैनिक की पत्नी शनिवार की देर रात घर के पास सड़क पर अचेत मिलीं। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। पड़ोसियों के मदद से रिश्तेदार बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए जहां रविवार को मौत हो गई। पिता ने बेटे के ससुराल वालों, मकान मालिक व बहू के परिचित युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। कैंट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गोपालगंज जिले की रहने वाले शिल्पी घर के पास मिली थीं घायल

सेना में जवान गोपालगंज (बिहार) के मूल निवासी उमेश शर्मा की तैनाती इस समय गोवा में है। दो वर्ष से कूड़ाघाट के आवास विकास कालोनी में उनकी पत्नी शिल्पी किराए पर कमरा लेकर 15 वर्षीय बेटी साक्षी व 10 वर्षीय बेटी रीतिका के साथ रहती थीं। पिता इंद्रजीत शर्मा ने कैंट थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि शनिवार की रात 9.30 बजे शिल्पी अपने बेटियों के साथ धनतेरस की खरीदारी करके घर लौटी। दोनों बेटियां कमरे में सोने चली गईं। रात 12 बजे शिल्पी घर के सामने अचेत मिली।


मेडिकल कालेज में हुई मौत

राहगीरों के सूचना देने पर पहुंची पुलिस स्वजन के साथ जिला अस्तपाल ले गई जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। रविवार की भोर में उपचार के दौरान शिल्पी की मौत हो गई। इंद्रजीत ने बताया कि शिल्पी के चेहरे तथा बाएं हाथ की कलाई पर चोट के निशान हैं।


पति से चल रहा है तलाक का मुकदमा


नंदानगर में रहने वाली बहू काजल शर्मा से बेटे का विवाद चल रहा है। तलाक लेने के लिए बेटे ने गोपालगंज जिला न्यायालय में वाद दायर किया है। जिसके बाद पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। आशंका है कि बहू ने अपनी बहन शीतल, पूजा, पिता अनिल, भाई सूरज, दोस्त कैंट क्षेत्र के बिलंदपुर निवासी धर्मवीर व मकान मालिक की मदद से साजिश के तहत शिल्पी की हत्या कराई है।


घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल चल रही है। कैंट थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज देख रही है।सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।मेडिकल बोर्ड से सैनिक की पत्नी का पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है।रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।जल्द ही घटना की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
 - कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी।






न्युनतम दरों पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें व्हाट्सएप नंबर - 9009153712

'हमसफर मित्र न्यूज' में सभी प्रकार के विज्ञापन दर - 

* 1 बार का 50 रुपये। 
* 3 बार का 100 रुपये। 
* दिनभर का 200 रुपये। 
* दिनभर 1 सप्ताह का 1000 रुपये। 
* दिनभर 15 दिन का 1500 रुपये। 
* दिनभर 1 महीने का 2000 रुपये।

** शादी के सालगिरह, बर्थ-डे, बिजनेस आदि सभी प्रकार के विज्ञापन दे सकते हैं। (शोक विज्ञापन निशुल्क) 

नोट - शुल्क प्राप्त होने के बाद विज्ञापन लगेगा। शुल्क' फोन पे 'नं. 9009153712 पर देना है।




No comments:

Post a Comment