19अक्टूबर 2022 बुधवार का संपूर्ण राशिफल
ज्योतिषी - 'पं. राजेश वैष्णव', उमरिया, बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
मेष राशि-
आज आपको मानसिक परेशानी हो सकती है , आपकी कोई भी बनाई गई योजना के सफल होने में व्यवधान् उत्पन्न हो सकता है।
वृष राशि -
आज आपको शारीरिक पीड़आ होगी साथ ही साथ आप दिनभर थकान या पीड़ा महसूस करेंगे , जीवन साथी क् साथ विवाद होने की सम्भावना बनी रहेगी , अपने व्यवहार में संयम बनाये रखे।
मिथुन राशि-
आज आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी , धन् लाभ एवं पुत्र सुख की प्राप्ति क् साथ आज आप अपने सत्रुओ को पराजित कर सकेंगे ।
कर्क राशि-
आज आपको किसी भी बात पर खेद अथ्वा पीड़ा की अनुभूति होगी , किये गये कार्य में बाधा आ सकती है , यह समय यात्रा क् लिए शुभ नहीं है।
सिंह राशि -
आज आपको सुख में वृद्धि क् साथ साथ नए पद की प्राप्ति होगी , शत्रु नाश एवं सुख की अनुभूति होगी, व्यव्शयिक् प्रतिस्ठा बढ़ेगी , जीविका में प्रगति होगी ।
कन्या राशि -
आज आप को हानि एवं किसी विषय में चिंता बनी रहेगी , आपके द्वारा किये गये प्रयासों में असफलता के कारन मानसिक तनाव होगी , पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी ।
तुला राशि -
आज आपके स्वास्थ ठीक और यश और धन में वृद्धि होने वाला है।आज आप अपने मन में ख़ुशी महसूस करने वाला है।
वृश्चिक राशि-
आज आपको हानि होने के साथ साथ मानसिक चिन्ता से गुजरने वाले है। आज आपको धन हानि की समस्या भी होने वाला है।
धनु राशि-
आज आपको धन हानि की समस्या हो सकता है। आज आपका जो भी कार्य गई वो संपन्न होने वाला है।
मकर राशि -
आज आपको अत्यधिक ख़ुशी मिलने वाला है। आज हो सकता गई आप अपने घर में कुछ आभूषण खरिदनै वालै है।
कुंभ राशि -
आज आपको किसी से भय रहने वाला है। और आपके साहस में कमी महसूस करने वाले है। आज आपको धन हानि का समाना काटना पफ सकता है ।
मीन राशि-
आज आपको धन हानि के सामना से गुजरना सकता है । आज आप अपने माता जी का प्रेम पाने के लिए खूब प्रयास में रहने वाले है


No comments:
Post a Comment