दिल दहला देने वाला कांड: पहले दो बहनों का जिस्म नोचा, फिर हत्या की और बाद में पेड़ पर लटका दीं लाशें
'हमसफर मित्र न्यूज'
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से दहला देने वाला एक कांड सामने आया है| यहां के तमोलिन पुरवा के नजदीक एक खेत में एक पेड़ से दो बहनों की लाशें लटकती हुई मिली हैं| इस प्रकार की घटना के बाद से जहां पूरे इलाके में सनसनी सी छा गई है तो वहीं प्रदेश पुलिस के आलाधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं| क्योंकि इस घटना से पुलिस व्यवस्था और सरकार पर कई सवाल उठ रहे हैं|
फिलहाल, घटना के सामने आते ही पुलिस फौरन ऐक्शन में नजर आई है| पुलिस ने घटना में तेजी दिखाते हुए सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और उनपर आगे की कड़ी कार्रवाई कर रही है| पुलिस के बताया कि छोटू, सोहेल, जुनैद, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ सहित कुल 6 लोग इस पूरी घटना में शामिल हैं| छोटू के अलावा यह सभी आरोपी लखीमपुर खीरी के लालपुर गांव के रहने वाले हैं।
पहले दोनों बहनों के साथ रेप किया
बताया जाता है कि, छोटू नाम को जो आरोपी है वह मृतक बहनों का पड़ोसी है| उसने ही इन मृतक बहनों को सोहेल और जुनैद से मिलवाया था| घटना के दिन सोहेल और जुनैद मृतक बहनों को पहले खेत में ले गए और उन्हें फुसलाकर उनके साथ रेप किया| रेप करने के बाद जब दोनों बहनें उनसे शादी करने का दवाब बनाने लगीं तो सोहेल और जुनैद ने हाफिजुल के साथ मिलकर दोनों बहनों का गला घोंट दिया और उनकी हत्या कर दी|
हत्या के बाद पेड़ से लाशें लटकाने के लिए बुलाये दो और लड़के
इधर, हत्या करने के बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए सोहेल, जुनैद ने हाफिजुल के अलावा करीमुद्दीन और आरिफ को मौके पर बुलाया और फिर दोनों बहनों को उनके दुपट्टे से ही एक पेड़ पर लटका दिया| ताकि लोगों को लगे कि बहनों ने फांसी लगा ली है|
आरोपियों को मिलेगी आत्मा कंपा देने वाली सजा
इधर, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना पर बेहद दुःख जताया है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है| डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियों की आत्मा भी कापेंगी| ब्रजेश पाठक ने कहा हर हाल में पीड़ितों को न्याय दिया जाएगा| फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई होगी|
घटना पर विपक्ष राजनीति न करे
वहीं, उत्तर प्रदेश के एक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया| केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। अपराध करने वाला एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी जो एक मिशाल बनेगी| मैं विपक्ष के नेताओं से अनुरोध करूंगा कि ऐसे समय में राजनीति करने की जगह पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का काम करे|

No comments:
Post a Comment