बिलासपुर जिला पटवारियों के संदर्भ में राजस्व मंत्री को दी गई जानकारी
'सुखनंदन प्रसाद'
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर : बिलासपुर जिले के हल्का पटवारी कार्यालयों में खासी भीड़ देखी जा रही हैं. आप यह सोच रहे होंगे कि शायद पटवारियों द्वारा कोरोना समय में आमजनो के रूके हुऐ कार्यों का निपटारा किया जा रहा है, पर यहाँ मामला कुछ और ही सामने आ रहा हैं. मामला पटवारी द्वारा लोगों के रूके हुऐ कार्यों को करने में आनाकानी किया जा रहा है, वहीँ समय पर कार्य नहीं किया जाना भी बताया जा रहा है. कुछ पटवारियों की ऑफिस शाम 5 बजे खुलती हैं रात 10बजे तक
मामले की पड़ताल पर स्वदेश टीवी समाचार जर्नलिस्ट सुखनंदन प्रसाद, द्वारा लोगो से पुछे जाने पर बताया गया कि पटवारियों द्वारा हमारे रूके हुऐ काम करने में आनाकानी किया जाता है, समय पर कार्य नहीं किया जाता है, सभी लोग परेशान है, साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि पटवारी द्वारा काम (डिजीटल हस्ताक्षर, प्रमाणीकरण, खसरा बटांकन, दुरूसतीकरण, नकशा आदी सुधार) जैसे कार्यों के लिए
पैसो की भी मांग की जा रही हैं. पटवारियो के मांग पुरी नही किये जाने पर आमजनो का काम रोक दिया जाता है
मामलें में स्वदेश टीवी समाचार जर्नलिस्ट सुखनंदन प्रसाद की पड़ताल पर लोगों से बातचीत करने से यह तो साबित होता नजर आ रहा है कि कुछ पटवारियो द्वारा अपनी मनमानी चल रही हैं, साथ ही काम पूरा करने के एवज में पैसो की मांग कर रहे हैं. वहीँ एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि – ‘एक पटवारी कार्यालय में कार्य करने के एवज में पैसे के साथ उपहार की मांग कर रहा है
बिलासपुर जिले में हो रहे इस तरह की अनैतिक कार्यों की संपूर्ण जानकारी छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री माननीय श्री जय सिंह अग्रवाल को दे दिया गया है मामले पर जल्द ही विचार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment