अडानी एनर्जी फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल बैग एवं मिठाई वितरण किया गया
लोकेश्वर कोसले
'हमसफर मित्र न्यूज'
ग्राम पंचायत मूरा की पहल पर अडानी एनर्जी फाउंडेशन द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मूरा एवं मूरा खदान के बच्चों को स्कूल बैग 185 नग एवं बच्चों के लिए मिठाई वितरण किया गया , कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना से किया गया है। लेकिन सभी अतिथियों ने आशीर्वचन के रूप मे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । जिसमे सभी जनप्रतिनिधि सादर उपस्थित थे - सरपंच -श्रीमती नूतन ध्रुव , उपसरपंच -श्रीमती पुष्पा भगवती साहू ,जनपद प्रतिनिधि - श्री टोकेन्द्र गायकवाड़ , श्री लकेश्वर कोसले (राजीव गांधी युवा क्लब अध्यक्ष ,) रेशम वर्मा ( कोषाध्यक्ष) अडानी फाउंडेशन से दीपक सिंह, प्रीति प्रजापति, दास मैडम , साहू सर, संजय कुमार, पंचगण - मानकी कोसले, सुरेंद्र साहू, कुंजलाल पाल, कांति संजय वर्मा, दुर्गेश्वरी वर्मा, सचिव - बलराम दास बंजारे , रोजगार सहायक - नंदकिशोर पाल , समस्त शिक्षक गण प्रभारी प्राचार्य - श्रीमती एस. देवांगन , जी . विश्वकर्मा , एस . सिन्हा , आर. के. शुक्ला , सीमा वर्मा , यशोदा वर्मा, मीना वर्मा, रेणुका वर्मा, बसंत धीवर, एस. के. सिंह, के.के. वर्मा , एम. कुर्रे, आर.के. श्रेय , के.ध्रुव , टी. के. ध्रुव , एच. के. वर्मा उपस्थित थे ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ ।

No comments:
Post a Comment